Saturday, January 25, 2014

आज का श्लोक / 'हृद्या '/ 'hRdyAH'

आज का श्लोक / 'हृद्याः '/ 'hRdyAH' 
____________________________
अध्याय 17, श्लोक 8. --
--
आयुःसत्त्वबलारोग्य-
सुखप्रीतिविवर्धनाः।
रस्याः स्निग्धाःस्थिरा हृद्या
आहाराः सात्त्विकप्रियाः ॥
--
हृद्या  = हृद्याः 
भावार्थ :
आयु, बुद्धि, बल, आरोग्य, सुख एवं प्रीति इन सबका संवर्धन करनेवाले तथा रस्य - रसयुक्त (रूखे नहीं)  स्निग्ध -स्नेहयुक्त, स्थिर - शरीर में अधिक समय तक साररूप से रहनेवाले (पोषक) और हृद्य अर्थात् हृदय को प्रिय ऐसे पदार्थ सात्त्विक स्वाभाव वाले मनुष्य को भाते हैं।
--
 'हृद्याः '/ 'hRdyAH' 
Chapter 17, shlok 8.
--
AyuH-sattva-balArogya-
sukha-prItirvivardhanAH |
rasyAH snigdhAH sthirA hRdyA
AhArAH sAttvika-priyAH ||
--
'हृद्याः '/ 'hRdyAH' = one that is agreeable, tasteful, loved by heart.
--
Meaning :
Food that ensures longevity, virtue, vigor, vitality, good health, joy and happiness, which appeals to the taste, loved by heart, and easily digestible, are liked by those with sattvik tendencies.
--
 
 

No comments:

Post a Comment