Wednesday, May 21, 2014

आज का श्लोक, ’सम्पद्यते’ / ’sampadyate’,

आज का श्लोक,  ’सम्पद्यते’ / ’sampadyate’,
_________________________________

’सम्पद्यते’ / ’sampadyate’,  - से एकत्व को प्राप्त हो जाता है,
 
अध्याय 13, श्लोक 30,

यदा भूतपृथग्भावमेकस्थमनुपश्यति ।
तत एव च विस्तारं ब्रह्म सम्पद्यते तदा ॥
--
(यदा भूत-पृथक्-भावम् एकस्थम् अनुपश्यति ।
ततः एव च विस्तारम् ब्रह्म सम्पद्यते तथा ॥)
--
भावार्थ :
[पिछले श्लोक 29 में कहा गया, : जब कोई इसे देख / जान लेता है कि समस्त कर्म प्रकृति के ही द्वारा किये जा रहे हैं तथा अपने-आप को अकर्ता की भाँति देख / जान लेता है, तो वह वस्तुतः देखता है ।]

और तदनुसार यह कि विभिन्न भूतों की पृथकता की भावना का अधिष्ठान एकमेव है, और उस एक का ही विस्तार अनेक भूत हैं  तब वह उस ब्रह्म को प्राप्त हो जाता है ।

--
’सम्पद्यते’ / ’sampadyate’ - attains to.

Chapter 13, shloka 30,
yadā bhūtapṛthagbhāvam-
ekasthamanupaśyati |
tata eva ca vistāraṃ
brahma sampadyate tadā ||
--
(yadā bhūta-pṛthak-bhāvam
ekastham anupaśyati |
tataḥ eva ca vistāram
brahma sampadyate tathā ||)
--
In the last shloka 29, it was said :
when one realizes that all actions (karma) in each and every aspect are  done by (prakṛti > 3 attributes) only, and along-with also realizes one-self as not the one that ever does them, he sees indeed (The Reality).
In this present shloka 30, the same truth is reiterated :
And when one realizes that the sense of separation from the other beings comes from the same source which is the only foundation and supports of all beings, one at once identifies one-self with That ( Brahman)
--

 

No comments:

Post a Comment