Tuesday, October 7, 2014

आज का श्लोक, ’योगारूढः’ / ’yogārūḍhaḥ’

आज का श्लोक,  ’योगारूढः’ / ’yogārūḍhaḥ’
_________________________________

’योगारूढः’ / ’yogārūḍhaḥ’ - योग में सम्यकतया अवस्थित, जिसे योग में दृढता की स्थिति प्राप्त हो गई हो,

अध्याय 6, श्लोक 4,

यदा हि नेन्द्रियार्थेषु न कर्मस्वनुषज्जते ।
सर्वसङ्कल्पसंन्यासी योगारूढस्तदोच्यते ॥
--
(यदा हि न इन्द्रियार्थेषु न कर्मसु अनुषज्जते ।
सर्वसङ्कल्पसंन्यासी योगारूढः तदा उच्यते ॥)
--
भावार्थ :
(आरुरुक्ष और योगारूढ, अध्यात्मजिज्ञासु की इन दोनों अवस्थाएँ का वर्णन इस अध्याय 6 के पिछले श्लोक क्रमांक 3, में किया गया । अब योगारूढ की अवस्था का वर्णन आगे किया जा रहा है ...)
जिस काल में आरुरुक्षु मुनि (अभ्यासरत) न तो इन्द्रियों के विषयों में और न ही कर्मों में आसक्त / लिप्त होता है, अर्थात् दोनों के प्रति उदासीन होता है, तब उसे ही योगारूढ कहा जाता है ।
--

’योगारूढः’ / ’yogārūḍhaḥ’ - one who has well settled / established in yoga.

Chapter 6, śloka 4,

yadā hi nendriyārtheṣu
na karmasvanuṣajjate |
sarvasaṅkalpasaṃnyāsī
yogārūḍhastadocyate ||
--
(yadā hi na indriyārtheṣu
na karmasu anuṣajjate |
sarvasaṅkalpasaṃnyāsī
yogārūḍhaḥ tadā ucyate ||)
--
Meaning :
When, one practicing yoga (ārurukṣa, as explained in the previous śloka 3 of this Chapter 6), attains a stage of maturity where-by he has no more attachment either with the sense-objects or with the actions (karma-s), he is called yogārūḍha  -one established in yoga.  
--

No comments:

Post a Comment