Wednesday, February 5, 2014

आज का श्लोक / 'हन्यते' / 'hanyate'

आज का श्लोक / 'हन्यते' / 'hanyate'
_______________________________
न जायते म्रियते वा कदाचिन्-
नायं भूत्वाsभविता वा न भूयः ।
अजो नित्यः शाश्वतोsयं पुराणो
हन्यते हन्यमाने शरीरे ॥
--
(न जायते म्रियते वा कदाचित् -
न अयं भूत्वा अभविता वा न भूयः ।
अजः नित्यः शाश्वतः अयं पुराणः
हन्यते हन्यमाने शरीरे ॥)
--
'हन्यते' - मर्त्य, जिसे मारा जाता हो ।
भावार्थ :
आत्मा न तो कभी जन्म लेती है, और न ही कभी मृत्यु को प्राप्त होती है,  और ऐसा भी नहीं कि व्यक्त होकर फिर अव्यक्त हो जाती हो (जैसा कि शरीर  व्यक्त और अव्यक्त होता है )। यह (आत्मा) जन्म-रहित नित्य, शाश्वत और सदा रहनेवाली वस्तु है , जो कि शरीर के मर जाने या मार दिए जाने से नहीं मरती ।
--  
 Chapter 2, shloka 20,
--
na jAyate mriyate vA kadAchin-
nAyaM bhUtvA'bhavitA vA na bhUyaH |
ajo nityaM shAshvato'yaM purANo
na hanyate hanyamAne sharIre ||
--
'हन्यते' / 'hanyate' - That which is killed.
Meaning :
Self is neither born, nor dies at any time. 'Self' neither 'becomes'/ 'appears' nor 'dissolves'/disappears' to manifest again. 'Self' is birth-less, is ever-present, eternal and timeless, and  dies not even if the body is slain.
--

      

No comments:

Post a Comment